उत्तराखंड में जंगल की आग पर आंशिक काबू, दो दिनों से नहीं हुई कोई नई घटना
देहरादून — उत्तराखंड में जंगल की आग को लेकर 2 दिनों से राहतभरी खबर सामने आई है। 3 और 4 मई को प्रदेशभर में वनाग्नि की कोई नई घटना दर्ज हीनहीं की गई है। इससे वन विभाग व प्रशासन को कुछ हद तक राहत भी मिली है।
राज्य में 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन के दौरान अब तक कुल 180 वनाग्नि की घटनाएं रिपोर्ट भी की जा चुकी हैं, जिनमें 209 हेक्टेयर वन भूमि को नुकसान भी पहुंचा है।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक:
- गढ़वाल मंडल में अब तक 99 घटनाएं
- कुमाऊं मंडल में 69 घटनाएं
- वन्यजीव क्षेत्रों में 12 घटनाएं दर्ज की गई हैं।
वन विभाग ने हाल के दिनों में आग की रोकथाम के लिए फील्ड स्तर पर सतर्कता व जनसहयोग को प्रभावी ढंग से बढ़ाया भी है। मौसम में थोड़ी नमी आने और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा के चलते आग की घटनाओं में फिलहाल कमी भी आई है।
वन विभाग की टीमें अभी भी अलर्ट मोड पर हैं और लगातार संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रही हैं। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में आग लगने की किसी भी घटना की तुरंत ही सूचना दें, ताकि समय रहते उसे नियंत्रित भी किया जा सके।