केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड पहुंचे, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत

देहरादून/ऋषिकेश — केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। प्रदेश आगमन पर राज्य के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

ऋषिकेश आगमन के दौरान आयोजित स्वागत समारोह में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और बीजेपी पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में पारंपरिक तरीके से अभिनंदन भी किया।

माना जा रहा है कि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड में कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और भावी रणनीतियों को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी करेंगे।