इको टूरिज्म पोर्टल से अब चिड़ियाघर व टाइगर रिजर्व की बुकिंग होगी आसान

देहरादून : चिड़ियाघर, कार्बेट टाइगर रिजर्व व अन्य वन पर्यटन स्थलों की जानकारी और बुकिंग अब एक ही पोर्टल से संभव होगी। इको टूरिज्म विभाग एक एकीकृत पोर्टल विकसित कर रहा है, जिससे पर्यटकों को घूमने, ठहरने व बुकिंग से जुड़ी सभी सुविधाएं एक जगह मिल सकेंगी।

मुख्य वन संरक्षक प्रसन्न पात्रो ने बताया कि यह पोर्टल एक महीने में तैयार भी हो जाएगा। इसके माध्यम से जायका व स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन खरीदारी और होम स्टे विकल्प भी उपलब्ध होंगे।