केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग में 7 लाख रुपये की ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग के नाम पर पुणे के शीतल विजय परदेसी से 7 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी अनुराग उनियाल के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

एसओ राजपुर, पीडी भट्ट ने बताया कि शीतल परदेसी ने मई 2024 में अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम जाने के लिए अनुराग उनियाल से संपर्क किया था। अनुराग ने शीतल को बताया कि उसकी “भावना हिमालयन” नाम की हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी है और यात्रा के लिए 7 लाख रुपये का खर्च बताया।

शीतल ने तय राशि अनुराग के खाते में ट्रांसफर कर दी, लेकिन तय तिथि पर यात्रा नहीं कराई गई। जब शीतल ने अपनी रकम वापस मांगी, तो अनुराग टालमटोल भी करने लगा। इसके बाद शीतल ने पुलिस से शिकायत की, जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है।