जहानाबाद के सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 लोगों की मौत कई घायल
बिहार के जहानाबाद जिले के सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ होने से 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, लगभग 9 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने दुर्घटना की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है और हर चीज पर नजर बनाकर रखी जा रही है।
जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा है कि डीएम और एसची ने घटनास्थल का दौरा किया है और वो लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। विश्वकर्मा ने बताया कि वो कुछ परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर शवों की पहचान की जा रही है । वहीं, इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।