मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की नोडल अधिकारी नियुक्ती
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयुक्त, गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय को रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के रेस्टोरेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा सचिव, ऊर्जा विभाग के द्वारा नामित ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारी तत्काल जनपद दौरा करते हुए रेस्क्यू और रेस्टोरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, जिसके लिए आयुक्त, गढ़वाल मण्डल नोडल अधिकारी होंगे।