मूसलधार बारिश से मालदेवता के केशरवाला गांव में मची तबाही
मूसलाधार बारिश से मालदेवता के केशरवाला गांव में काफी नुकसान हुआ है। नाले का पानी किसानों के खेतों और घरों में घुस गया। खेतों में लगाई धान की फसल पूरी तरह बरबाद हो गई। कई किसानों के खेतों में मलबा जमा हो गया। पानी के सैलाब से सड़क भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है।
केशरवाला गांव राजधानी दून से करीब 10 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों के मुताबिक बीते बुधवार रात मूसलाधार बारिश से गांव के करीब से बहने वाला नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी आबादी क्षेत्र में घुस गया। कई घरों में पानी भर गया। धीरेंद्र नेगी, भानु प्रताप और कुंवर सिंह नेगी ने बताया कि उनके धान के खेतों को काफी नुकसान हुआ है। पानी के कटाव से कहीं खेत बह गए तो कहीं पूरी फसल नष्ट हो गई। खेतों में मलबा जमा हो गया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी भरने से राशन और सामान खराब हो गया है। बताया कि नाले के पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। प्रशासन और नगर निगम की ओर से कोई भी गांव में निरीक्षण नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया तेज गर्जन के साथ काफी देर तक बारिश हुई। ग्रामीणों ने सुबह देखा तो खेत-खलिहान पानी और मलबा से भरे थे।
देहरादून। बीते बुधवार रात की बारिश का असर बीते गुरुवार को शहर के कई इलाकों में देखने को मिला। हरिद्वार बाईपास अजबपुर फ्लाईओवर के समीप एक वेडिंग प्वाइंट के आगे जलभराव होने से लोगों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ी। बंजारवाला क्षेत्र के विशाल लोक कॉलोनी में जगह-जगह गड्ढे हो गए। स्थानीय निवासी मान सिंह ने बताया कि सीवर लाइन कार्य के दौरान सड़क पर सिर्फ मिट्टी का भरान किया गया। बारिश से मिट्टी बह गई। हनुमान काॅलोनी निवासी अर्जुन ने बताया कि उनके और आसपास के कई घर में पानी भर गया। सरस्वती विहार ब्लॉक-ई में तो 16 परिवारों को जोड़ने वाली पुलिया बहने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।I