50 हजार का इनामी बदमाश शाका मुठभेड़ में गिरफ्तार, दोनों पैरों में गोली लगने से घायल

जट्टारी पुलिस ने 3 दिसंबर की आधी रात के बाद बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ शाका को मुठभेड़ में पकड़ भी लिया। जवाबी फायरिंग में शाका के दोनों पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि शाका यमुना एक्सप्रेसवे के पास घांघौली कट से भी गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना टप्पल की पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही शाका ने अंधाधुंध फायरिंग भी शुरू कर दी। टीम ने पूरी तैयारी के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शाका घायल होकर ही गिर पड़ा।

एसपी देहात अमृत जैन ने मुठभेड़ व शाका के घायल होने की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि शाका इससे पहले 3 बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। सोमवार दोपहर भी वह टप्पल पुलिस को धोखा देकर भाग निकला था, जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार भी हुआ था। शाका पर जानलेवा हमले, पुलिस पर फायरिंग और सिपाही देव दीक्षित को घायल करने जैसे गंभीर मामले भी दर्ज हैं। इसी वजह से पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित भी कर रखा था।