पत्नी की हत्या कर पति ने ली खुद की जान
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के गढ़रुआ निवासी युवक ने बुधवार को अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना की वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। युवक की 12 वर्ष पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद उसके परिजनों ने बताया कि युवक मुकर्रम (30) की शादी देवकली निवासी इनिया (26) से हुई थी। इनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा पांच वर्ष का है।
बीते बुधवार की रात करीब 12 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
गुस्साए मुकर्रम ने धारदार हथियार से इनिया की हत्या कर दी। बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माता-पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।