14 वर्षीय नाबालिक बालिका को भगा कर ले जाने वाले अभियुक्त को 48 घंटे के अन्दर दिल्ली/एनसीआर से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाबालिग बालिका को सकुशल किया बरामद ।
दिनाँक 03-02-24 को वादिनी द्वारा थाना राजपुर पर एक लिखित तहरीर दी के उनकी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को मोनू नामक एक व्यक्ति बहला फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है । जिस पर थाना राजपुर पर तत्काल भादवि पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा अभियुक्त के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
साथ ही इलेक्ट्रानिक और मोबाइल सर्विलांस की भी सहायता ली गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मोनू को बापूधाम मधुबन क्षेत्र जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्ज़े से नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया गया।