हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा का तीसरा दिन : बनभूलपुरा क्षेत्र में 8 फरवरी से इंटरनेट सेवाएं बंद, कर्फ्यू जारी; 5 हजार लोगों पर केस भी दर्ज

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए बवाल के बाद सुरक्षा के दृष्टिगत से शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। इससे लोगों का आमजीवन काफी प्रभावित भी रहा। कर्फ्यू लगने से घरों में कैद लोग बिना इंटरनेट के काफी परेशान भी रहे। बता दें कि, बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत करीब 5 हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

 

शहर में बीते बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। बीएसएनएल, वोडाफोन, एयरटेल, जियो समेत अन्य नेटवर्क पर इंटरनेट सेवा संचालित ही नहीं हो पाई। ऐसे में सैकड़ों यूजर्स सूचना न मिल पाने के कारण परेशान भी रहे। इंटरनेट सेवा बंद होने से वर्क फॉर्म होम से जुड़े लोगों का काम प्रभावित ही रहा वहीं परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को खासी दिक्कत भी हुई।

 

बीएसएनएल के डीजीएम भीम बहादुर ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से जब तक अनुमति नहीं दी जाएगी तब तक संचार सेवा भी सुचारु नहीं होगी। बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में भी इंटरनेट को बंद किया जा रहा है, जिस कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शहर में अराजकता का माहौल भी न बने।

 

हाइडिल गेट निवासी दिपांशु कुंवर ने बताया कि उनका काम डिजिटल मार्केटिंग का है। इंटरनेट न होने से बाहर के क्लाइंट से बातचीत भी नहीं हो पाई जिसके कारण काम भी प्रभावित रहा।

 

सीएमटी कॉलोनी निवासी विकास कूंडू ने बताया कि वो वर्क फॉर्म होम कर रहे हैं, रात से नेट बंद होने के चलते उनके ऑफिस का काम भी नहीं हो पाया। ऑफिस में भी संपर्क करने में खासी परेशानी भी हुई।

 

बता दें कि, बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 18 नामजद समेत 5 हजार उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटनास्थल और आसपास के इलाके से 5 शव भी बरामद कर लिए गए हैं। एक व्यक्ति की मौत बरेली ले जाते समय ही हो गई, हालांकि प्रशासन ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है। पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग कब्जे में ले ली है। पुलिस ने कई डीबीआर की हार्ड डिस्क भी कब्जे में ली है।