हरिद्वार स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के कमरे में एक कर्मचारी ने दो लाइन के सुसाइड नोट लिखा और आधी रात मैं फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली I
हरिद्वार रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के कमरे में एक कर्मचारी ने आधी रात मैं फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली कर्मचारियों का शव फाँसी पर लटका मिला पुलिस ने खिड़की तुड़वा कर शव को क़ब्ज़े में लिया दो लाइन के सुसाइड नोट में युवक ने अपने आप को ही अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया पुलिस ने हर पहलू से जाँच शुरू कर दी है I
सोमवार रात क़रीब 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि जिलाधिकारी कार्यालय में एक युवक ने फाँसी लगा ली है I जिस पर सिडकुल थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ पुलिस टीम लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे मामले की जानकारी ली I
कमरे का दरवाज़ा अंदर से बंद था पुलिस ने खिड़की तोड़कर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात कर्मचारी के साथ अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव फाँसी पर लटका देख सबके होश उड़ गए युवक की पहचान कलेक्टर भवन में तैनात कमल कुमार निवासी हरिद्वार के रूप में हुई है I
मौजूदा कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले कमल के पिता परागी लाल की की मृत्यु हो गई थी I उसकी जगह मृतक आश्रित कोर्ट में ही कमल सूचना सहायक के पद पर भर्ती हुआ था I कमल कुमार की आत्महत्या करने से कार्यालय में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I
पुलिस मामले की जाँच कर रही है बताया जा रहा है कि मृतक कमल कुमार कुछ दिनों से परेशान बताया जा रहा था उधर इस घटना के बाद DM हरिद्वार द्वारा हरिद्वार तहसील में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है I
थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि सुसाइड नोट में युवक ने ख़ुद को ही अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है I फिर भी हर एंगल से जाँच की जा रही है I