सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से कैबिनेट विस्तार के संकेत मिलने के बाद विधायकों में हलचल I
सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से कैबिनेट विस्तार के संकेत मिलने के बाद विधायकों में हलचल बढ़ गई है I मंत्रिमंडल विस्तार में अनुसूचित जाति और ओबीसी कोर्ट के एक – एक विधायक को ज़िम्मेदारी मिलने की संभावना जतायी जा रही है। सीएम धामी मंत्रिमंडल में फ़िलहाल चार पद रिक्त हैं।
पहले भागेश्वर उपचुनाव का नतीजा आने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के क़यास लगाए जा रहे थे I जब नतीजे आए हुए एक माह से ज़्यादा वक़्त हो चुका है पर मंत्रिमंडल में इस सीट के दावेदारों की मुराद पूरी नहीं हुई I ऐसे में अब विधायकों की धड़काने और बढ़ने लगी है I इसी बीच सीएम धामी ने दायित्वों की तरह ही कैबिनेट विस्तार के संकेत दिए हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल अपना पूरा आकार ले लेगा I कैबिनेट में अभी दो बड़े ज़िले हरिद्वार और नैनिताल से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है I हालाँकि हरिद्वार से पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खाते में सिर्फ़ 3 सीटें आई थी, इससे उलट नैनीताल की 6 में से 5 सीटें आयी थी I
माना जा रहा है कि इन दिनों ही जनपदों में एक-एक विधायक को कैबिनेट में एडजस्ट किया जा सकता है I क्योंकी देश में विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन की तरफ से ओबीसी का मुद्दा उछाल दिया गया है I लिहाजा प्रदेश में भी ओबीसी को लेकर सियासत गरमा गई है I ऐसे में मंत्रिमंडल में हरिद्वार के बीएचईएल रानीपुर विधायक आदेश चौहान की क़िस्मत खुल सकती है I कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद भी अनुसूचित जाति में से एक विधायक का मंत्री बनना तय माना जा रहा है I इस दौड़ में कई विधायकों के नाम शामिल हैं I इसमें घनसाली के शक्ति लाल शाह, नैनीताल की सरिता आर्या और राजपुर रोड विधायक खजान दास के नाम सियासी गलियारों में तैर रहे है I दो अन्य पदों के लिए भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा , डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल, नैनीताल के लालकुआं विधायक डॉक्टर मनोहर सिंह बिष्ट, धरमपुर विधायक विनोद चमोली और देवप्रयाग के विनोद कंडारी के नाम की चर्चाएँ है।
15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं I और उसके तुरंत बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनज़र दो दिवसीय दुबई यात्रा पर जाएंगे लिहाज़ा मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम के लौटने के बाद ही होने की संभावना है।