वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित (Vibrant Gujarat Global Summit) में देश के तमाम बड़े उद्योगपति पहुंचे इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने गुजरात में निवेश को लेकर बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा कि अगले 10 साल तक राज्य में रिलायंस का निवेश जारी रहेगा और 2030 तक गुजरात की कुल ग्रीन एनर्जी खपत का आधा हिस्सा उनकी कंपनी द्वारा उत्पादित किया जाएगा.

 

 

 

साथ ही कार्यक्रम में मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और कहा की ‘मेरे विदेशी दोस्त कहते हैं ‘मोदी है तो मुमकिन है’ इसका क्या मतलब है?  तो मैं उन्हें कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री असंभव को संभव बना देते हैं, वो एक विजन बनाते हैं और दृढ़ निश्चय के साथ उसे क्रियान्वित भी करते हैं.