वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में लकड़ी नीलामी में हुए लाखों के घपले की जांच अब एसआईटी करेगी।
वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में लकड़ी नीलामी में हुए लाखों रुपये के घपले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस मुख्यालय ने बीते शुक्रवार को एसपी सीआईडी हल्द्वानी सेक्टर के नेतृत्व में रेंजर समेत 4 लोगों की टीम गठित की है। करीब तीन महीने पूर्व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए थे।
वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में अगस्त माह में कुछ शिकायतें मिली थीं। जिसमें जितने की लकड़ी नीलाम की जा रही है, वही उससे कम का बिल बनाकर निगम को चूना भी लगाया जा रहा है। इसके बाद मामले की विभागीय जांच कराई गई।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए। तो वही जांच में सामने आया था कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नीलामी की रकम से कम के बिल बना रहे हैं। कुछ बिलों में 5 लाख की नीलामी को 3 लाख ही दर्ज किया गया था। इसके बाद कई बिलों की जांच की गई तो बड़ी हेराफेरी सामने आई। इसके बाद 4 कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी, लेकिन बाद में मामला ही ठंडा हो गया था।