राज्य में स्टांप व निबंध के अंतर्गत विलेखों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई ओर आसान

अब स्टांप व निबंधन विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत विलेखों के पंजीकरण के लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें पंजीकृत किए जाने वाले विलेखों को व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल के माध्यम सेव उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपनिबंधक कार्यालय पब्लिक डाटा एंट्री फॉर्म में आधार प्रमाणित मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्ताव पर अनुमोदन के दौरान दी।

वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया गतिमान है। इसी क्रम में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए आम जनमानस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पंजीकरण प्रणाली को और मजबूत करने के लिए सरकार से पंजीकृत विलेखों की प्रति संबंधित पक्षकारों को ईमेल, व्हाट्सएप, एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया से आम जनता को अधिक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही समय की बचत होगी और पारदर्शी व्यवस्था भी विकसित होगी।