बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा, चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर, 3 युवकों की मौत
बदरीनाथ हाईवे पर आज शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया । चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की भीषण टक्कर हो गई । इस दौरान हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है । बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी । बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी । इस दौरान हादसा हुआ । हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक बताया जा रहा है ।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक टेम्पो के नीचे कुचल गए I
स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार और पुलिस के जवान सचिन और मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है ।