बड़ी खबर : पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने आज की बीजेपी ज्वाइन I
पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने आज शनिवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। देहरादून बीजेपी महानगर कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मनीष खंडूड़ी को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई। बता दें कि, मनीष खंडूड़ी ने 8 मार्च को ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा भी दिया था। मनीष खंडूड़ी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
देहरादून महानगर बीजेपी कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में मनीष खंडूड़ी ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा- हमें खुशी है कि मनीष खंडूड़ी बीजेपी में आए। देश के विकास में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में है। मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखेंगे।
मनीष खंडूड़ी ने बीजेपी की सदस्यता देने पर कहा कि वह राजनीति में किसी निजी कारणों से नहीं आए है, ये उनके लिए संघर्ष का रास्ता भी रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद गढ़वल सीट जहां छोड़कर आया हूं वहां भी अच्छे लोग ही हैं। लेकिन राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी ही सही प्लेटफार्म है। मैं ना टिकट के लिए आया हूं और ना ही मैने पद मांगा। मैं किसी निजी स्वार्थ के लिए बीजेपी में नहीं आया हूं। मैं पीएम मोदी से प्रभावित हूं। उनका उत्तराखंड से विशेष लगाव भी है। राज्य के विकास में उनका अहम योगदान भी है।
मनीष खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे व उत्तराखंड विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के भाई हैं।