पौड़ी में राष्ट्रवादी रिजनल पार्टी की ‘जवाब दो हिसांब दो’ की महारैली।
पौड़ी: मंगलवार, 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राष्ट्रवादी रिजनल पार्टी ने पौड़ी में एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में दर्जनों की संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
उसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौड़ी बस अड्डे से डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी, ममता बहुगुणा हत्याकांड के साथ ही उत्तराखंड में सशक्त भू कानून एवं मूल निवास आदि मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।