धारचूला में हेली यात्रा का विरोध तेज, 7 ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने की बैठक
व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष राजन नबियाल की अध्यक्षता में नाबी मिलनघर में व्यास घाटी के 7 ग्रामसभा, बुदी, गर्बयांग, नपलच्यु, गुंजी, नाबी, रोंकाग और कुटी के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई।
बैठक में पर्यटन विभाग के द्वारा चलाई जा रही हेली यात्रा के द्वारा पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभाव और क्षेत्रीय लोगों के रोजगार पर पड़ने वाले असर विषय मे चर्चा की गई। शासन को दिए गए पिछले ज्ञापनों के बावजूद शासन प्रशासन की ओर से कोई टीम ने आज तक कोई संपर्क ही नहीं किया। प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए इस बार व्यास घाटी के सातों ग्राम सभाओं ने लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया।
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने माइग्रेशन से पूर्व बिना मंदिर के कपाट खुले शुरू की गई आदि कैलाश यात्रा को धार्मिक मान्यताओं के विपरीत भी बताया। बैठक में सातों ग्राम सभाओं के प्रधान, सरपंच, जनजाति संघर्ष समिति महासचिव गजेंद्र गुंज्याल, उपाध्यक्ष धीरेंद्र बुदियाल, निहारिका गर्ब्याल, भागेश्ववरी गर्ब्याल, अर्चना गुंज्याल, अशोक नबियाल, महीराज गर्ब्याल, हरीश कुटियाल, बिरेन्द्र कुटियाल, मदन नबियाल, कुसल नपलच्याल, आदि कैलाश मंदिर विकास समिती के अध्यक्ष पुनीत कुटियाल, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, प्रवेश नबियाल और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।