थाना सेलाकुई पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर अम्बर फैकट्री से ताँबे के A.C में लगने वाले तार क़ीमत कुल 6 लाख रुपए के साथ 02 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर नकबजनी की घटना का सफल अनावरण किया गया ।

दिनांक 25.08.23 को प्रात: वादी सुधीर निवासी वांयाखाला निकट राजा रोड सेलाकुई देहरादून Amber Enterprises(I) ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि वह अम्बर फैक्ट्री मे प्लांट हैड के पद पर नियुक्त है दिनांक 24/25.08.23 को उनके द्वारा अपनी कम्पनी के स्टॉक का निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे स्टोर से तांबे की A.C में लगने वाली तार के 04 बड़े बंडल कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे कम्पनी पीछे लगी खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी होने पाये गये जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रतन सिंह के सुपुर्द की गयी ।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने और जाने वाले आसपास के  संवेदनशील स्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर मामूर करते हुए मैनुअल पुलिसिंग की गई और थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे से 2 अभि0गण को गिरफ्तार कर अभि0गणो के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये A.C में लगने वाले 156kg 600gram ताबें की तार बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया अभि0गणो को मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।