तेजाब से धमकाने पर छेड़खानी, बेटी की सुरक्षा के लिए महिला ने पुलिस में दर्ज किया केस
खटीमा में छेड़खानी का विरोध करने पर एक मनचले ने किशोरी को तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि उनकी बेटे को एक युवक पिछले छह-सात महीने से परेशान कर रहा है। आरोपी बेटी का पीछा कर अभद्र टिप्पणियां करता है। इस पर बीती 16 फरवरी को उसके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। केस दर्ज होने के कुछ समय तक तो आरोपी शांत रहा लेकिन अब वह दोबारा बेटी को परेशान करने लग गया है।
आरोप है कि 16 जुलाई को बाजार से लौटते समय आरोपी ने बेटी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसने तेजाब डालकर चेहरा जलाने की धमकी दी। इसके बाद से बेटी सहमी हुई है और घर से बाहर भी नहीं निकल रही है।
कहा कि अब आरोपी युवक घर पर आकर धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर चारूबेटा निवासी इसराइल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।