जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अधिकारियों के साथ किया कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण

अधिकारियों के साथ मिलकर कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण किया। उदयराज सिंह ने कहा कि वर्षाकाल में नदी का बहाव तेज हो जाता है और जल भराव होता है इसलिए अटरियां पुलिया से नदी के डाउनस्टीम आवास विकास बृहस्पति मंदिर, खेड़ा पुलिया तक वर्षाकाल में नदी के बहाव और फैलाव के खिलाफ अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश सिंचाई विभाग व नगर निगम को दिए। साथ हि इसके लिए 26 जून बुधवार को कल्याणी नदी में अतिक्रमणकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का समय देते हुए नोटिस दे।

उसके बाद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी।

वहीं, जिलाधिकारी ने कल्याणी नदी का सिडकुल क्षेत्र से होते हुए जगतपुरा के अटरिया पुल, आवास विकास पुलिस चौकी होते हुए किच्छा वाईपास रोड खेड़ा पुलिया तक निरीक्षण किया।

जिन-जिन औद्योगिक इकाईयों का बिना ट्रीटमेंट किए पानी कल्याणी नदी में छोड़ा जा रहा है उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश सिचाई विभाग, नगर निगम व प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों को दिए। उन्होंने जगतपुरा अटरियां पुलिया, आवास विकास पुलिस चौकी, किच्छा रोड वाईपास खेड़ा पुलिया के पास नदी का निरीक्षण करते हुए नदी में बने अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए तीन दिन का नोटिस जारी किया व अतिक्रमण हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।