जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा पाठल से जानलेवा हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से तथा बीच बचाव में आये एक अन्य व्यक्ति को किया था घायल
अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पाठल किया बरामद
दिनांक 12/03/2024 को वादी प्रशांत चौरसिया पुत्र हरीश चौरसिया निवासी टपकेश्वर थाना कैंट जनपद देहरादून द्वारा अपने पिता हरीश चौरसिया को अभियुक्त राजेश निवासी टपकेश्वर विजली घर के पास कैंट देहरादून द्वारा पाठल से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने और बीच बचाव मे आये एक अन्य व्यक्ति रुद्रा छेत्री को भी पाठल से वार कर घायल कर देने के सम्बन्ध थाना कैंट पर मुक़दमा अपराध संख्या 51/2024 धारा 307,323.506 आईपीसी का मुक़दमा राजेश खत्री आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली कैंट में पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त राजेश खत्री को घटना मे प्रयुक्त पाठल के साथ समशान घाट टपकेश्वर से दिनांक 13/03/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।