चोरी की घटना को अंजाम देने वाली घरेलू नौकरानी सहित 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

  • डालनवाला क्षेत्र में घर मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
  • अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से फाइनेंस कराई गई मोटर साइकिल की बरामद

कोतवाली डालनवाला : दिनांक 10-09-2023 को वादी डॉ0 ओम प्रकाश निवासी- साकेत कालोनी, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके घर पर काम करने वाली महिला द्वारा उनके घर से 1,35,000/- रुपये नकद, घड़ी आदि सामान चोरी कर लिया है, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल IPC पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर किये गये अथक प्रयासों से घटना में शामिल अभियुक्ता और उसके सहयोगी को वादी के घर से चुराई गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ दिनांक – 10/10/23 को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गण के पास से कुल 45,000/- रुपये नकद बरामद हुये। चोरी के पैसों में से शेष रुपये उनके द्वारा TVS राइडर मोटर साइकिल को फाईनेंस कराने में खर्च किये है। अभियुक्त गण को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामदगी समान

(1) कुल 45,000/- रुपये नकद,
(2) एक घड़ी,
(3) एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला