चमोली जिले के पीयूष को नैनो क्रियेटर अवार्ड मिला, दिल्ली में पीएम मोदी ने किया सम्मानित

चमोली जिले के पीयूष को नैनो क्रियेटर अवार्ड मिला है। बीते शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पीयूष को सम्मानित भी किया। पीयूष की सफलता पर जनपद में खुशी की लहर भी है। पीयूष सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी वीडियो भी बनाते हैं।

 

पीयूष देहरादून में डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की पढ़ाई को कर रहे और चमोली के बमौथ गांव के रहने वाले हैं। पीयूष के पिता नागेंद्र प्रसाद पुरोहित ने बताया, अपने दोनों बेटों व पत्नी के साथ देहरादून के तुनुवाला में ही रहते हैं। बताया, पीयूष पिछले एक वर्ष से सोशल मीडिया पर प्रदेश की संस्कृति की वीडियो भी बना रहा है।

 

इंस्टाग्राम पर कई वीडियो में पीयूष को 6 लाख तक व्यूज भी मिले हैं। पीयूष को सम्मान मिलने पर बमौथ गांव में खुशी की लहर भी है। बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष व बमौथ गांव निवासी सुभाष चमोली, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, धीरेंद्र चौधरी और एलपी लखेड़ा आदि का कहना है कि पीयूष ने प्रदेश के साथ ही गांव व देवभूमि का भी मान बढ़ाया है।