एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा यातायात सुधार की दिशा में लगातार की जा रही सार्थक पहल
पुलिस अधीक्षक यातायात ने चलाई यातायात नियमों की पाठशाला।
महिला ई- रिक्शा चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी
वाहन संचालन के दौरान होने वाली परेशानियों/समस्याओ को सुनकर दिया पूर्ण सुरक्षा और समाधान का भरोसा।
34 वें सड़क सुरक्षा माह-2024 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में तय किये गये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा दिनांक – 02/02/24 को जनपद देहरादून की महिला ऑटो रिक्शा चालकों के साथ यातायात कार्यालय देहरादून में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा महिला ऑटो रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी, साथ ही उक्त महिला चालकों को वाहन संचालन के समय रोड पर होने वाली परेशानियों/ समस्याओं को सुना गया और उनके यथा सम्भव समाधान करने का भरोसा देते हुए उनके समाधान के लिए निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया।
दून पुलिस द्वारा की गयी इस सार्थक पहल की उपस्थित महिला ऑटो चालकों द्वारा सराहना करते हुए दून पुलिस द्वारा यातायात के सुचारू संचालन के लिए किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों की प्रशंसा की गई।