एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने परिवार संग बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के किए दर्शन ।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने परिवार संग बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के किए दर्शन । श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वगत किया और प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने एयर चीफ मार्शल को प्रसाद भेंट किया ।
इससे पहले एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बीते शुक्रवार को चमोली जिले के जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा अर्चना की थी । उनके साथ परिवार के सदस्य और वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद थे ।
दर्शन के बाद वह भगवान नृसिंह की विशेष पूजा में भी शामिल हुए और मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने विशेष पूजा भी संपन्न कराई। एसडीएम ने उन्हें भगवान नृसिंह का प्रसाद भी भेंट किया ।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने नृसिंह मंदिर के अलावा तिमुंडिया वीर मंदिर दुर्गा मंदिर, आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के भी दर्शन किए है ।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, नृसिंह मंदिर के प्रभारी संदीप कपरवाण आदि मौजूद रहे।