उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड के सबसे ज्यादा 8 जिमनास्ट दिखाएंगे अपना दम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाली सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में पहली बार उत्तराखंड के सबसे ज्यादा 8 जिमनास्ट अपना दम दिखाएंगे। जबकि बालिका वर्ग में जिमनास्ट ईशा नेगी अकेले ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जिमनास्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 20 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम आज 18 मार्च को देहरादून से प्रयागराज के लिए रवाना होगी।
जिमास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रमोद चौधरी ने बताया बालक वर्ग की टीम में मितुल, मेंहुल, ईश्गुन, रनवीर, आदित्य मांगलिक, कार्तिक भारद्वाज व अनमोल भारद्वाज ने जगह बनाई है। जबकि बालिका वर्ग में सिर्फ ईशा नेगी ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इनके साथ अरुण त्रिपाठी और दीपिका कोच व भारत टीम मैनेजर की भूमिका भी निभाएंगे।