उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं ।

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं । लगातार महंगी बिजली का बोझ डाल रहे ऊर्जा निगम-यूपीसीएल की ओर से अक्तूबर माह में आम जनता को राहत दी गई है । उपभोक्ताओं ने जो बिजली खर्च की है, उसमें उन्हें प्रति यूनिट 7 पैसे से लेकर 25 पैसे प्रति यूनिट तक का लाभ मिलेगा।

 

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने फ्यूल सरचार्ज और बाजार से खरीदी जाने वाली बिजली का भार उपभोक्ताओं पर डाले जाने को लेकर यूपीसीएल नई व्यवस्था की है । अक्तूबर महीने में जो बिजली खर्च की है, उसका बिल अब नवंबर में आएगा ।

 

इस बार उपभोक्ताओं ने जितनी भी बिजली खर्च की है, उसमें उन्हें प्रति यूनिट 7 से 25 पैसे की राहत मिलेगी ।

  • बीपीएल को 7 पैसे
  • घरेलू उपभोक्ताओं को 17 पैसे
  • कामर्शियल को 25 पैसे
  • सरकारी संस्थानों, एलटी और एचटी इंडस्ट्री को 24 पैसे
  • कृषि कार्य के लिए 11 पैसे की रियायत दी गई है।

एमडी यूपीसीएल, अनिल कुमार ने कहा इस माह बिजली खरीद की तय लागत से कम बिजली खरीद होने का बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को यही लाभ आगे भी मिलता रहे।