अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुए 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 17 पेटी ( 07 पेटी अंग्रेजी , 10 पेटी देसी) शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त कार की बरामद
मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विज़न को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 20/02/2024 को धोरण पुल के पास चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त सागर को वेरिटो कार से देसी/ अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 17 पेटी ( 10 पेटी देसी/ 07 पेटी अंग्रेजी ) शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर मे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।