शौर्य दिवस पर मुख्यमंत्री धामी और मंत्रियों ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक, गांधी पार्क में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी| इस दौरान सीएम धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
बता दें कि देश में हर साल आज ही के दिन 26 जुलाई को सौर्य विजय दिवस मनाया जाता है| कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध में सेना की वीरता के 25 साल पूरे हो गए है| साथ हि बता दें कि इस दिन को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जीतने और कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में मनाया जाता है
वहीं, कारगिल युद्ध की बात जब भी होती है तो परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा का नाम जरूर आता है। उन्होंने ऑपरेशन विजय पूरा किया था । जानकारी के मुताबिक सन 1999 में इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग 60 दिनों तक युद्ध चला और आज हि के दिन खत्म हुआ था| साथ हि बता दें कि इस दौरान जिलाधिकारी, एसएसपी देहरादून समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहें|