रायवाला पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत 22 पेट्टी अवैध अग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
थाना रायवाला पर सहायक पुलिस अधीक्षक /थाना प्रभारी रायवाला के निर्देशन मे गठित पुलिस टीम द्वारा अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 19.08.23 को प्रतीतनगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चैकिंग कर रहे थे तो । मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति छिद्दरवाला की तरफ से कार में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर नेपाली तिराहे की तरफ आ रहा है जिस सूचना पुलिस कर्मगणो द्वारा उक्त वाहन को नेपाली फार्म पर रोक लिया गया वाहन चैक किया गया तो उक्त वाहन मे अवैध अंग्रेजी शराब 22 पेटी (10 पेटी अंग्रेजी शराब मैंक डवल्स व्हिस्की पव्वे व 12 पेटी अंग्रेजी शराब 8 PM WHISKY के पव्वे कुल -1056 पव्वे) बरामद हुये । उक्त सम्बन्ध मे थाना हाजा पर आबकारी एक्ट मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी रायवाला द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कि गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह यह माल धनपाल निवासी ऋषिकेश पर अवैध तस्करी के लिए ले जा रहा था । उक्त सम्बन्ध मे विवेचना प्रचलित है और अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास कि जानकारी कि जा रही है अभियुक्त को समय से न्यायालय पेश किया जा रहा है ।