दून पुलिस की मुस्तैदी अपराधियों के मंसूबो पर फेर रही पानी
पुलिस की सतर्कता व त्वरित चेकिंग से घटना के चंद घंटों के अंदर चोरी का वाहन हुआ बरामद
वाहन चोर चोरी का वाहन छोड़ हुआ फरार
वाहन चोरी की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानों/चौकियों/ यातायात पुलिस को चेकिंग के दिये थे निर्देश
दिनाँक 10/02/2024 को चौकी हर्रावाला को फ़ोन के माध्यम से हर्रावाला क्षेत्र से एक स्कूटी के चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई, उक्त सूचना को तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी थानों, चौकिया और यातायात पुलिस को अवगत कराते हुए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।
चेकिंग के दौरान बहल चौक पर यातायात ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों द्वारा एक बिना हेलमेट के स्कूटी सवार को चेकिंग के लिए रोका गया, पुलिस टीम को चेकिंग करता देख स्कूटी सवार स्कूटी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया, चालान मशीन से स्कूटी के स्वामी के संबंध में जानकारी करने पर उक्त स्कूटी का हर्रावाला क्षेत्र से चोरी होना ज्ञात हुआ। मौके से बरामद स्कूटी को हर्रावाला पुलिस के सुपुर्द किया गया।