डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत धर्मुचक सौंग नदी मे एक शव दिखाई दिया , जो नदी के मध्य बने टापू पर फंसा गया I
आज दिनांक 16.08.2023 को थाना डोईवाला पर अमित द्वारा सूचना दी गयी कि मुझे मछुवारो द्वारा बताया गया कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत धर्मुचक सौंग नदी मे एक शव दिखाई दे रहा है , जो नदी के मध्य बने टापू पर फंसा है । इस सूचना पर तुरन्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला मय पर्याप्त पुलिस बल मय जिल्द पंचायतनामा दीगर के आवश्यक कार्यवाही के लिए घटनास्थल सौंग नदी धर्मुचक पर पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त सूचना पर रेसक्यू कार्यवाही के लिए SDRF जौलीग्रान्ट को मौके सूचित किया गया। मौके पर पहुचने पर जानकारी हुई कि ग्राम धर्मुचक मे प्रवाहित सौंग नदी के मध्य बने टापू पर एक शव फंसा है जो सम्भवतः वर्तमान मे हो रही भारी वर्षा के कारण नदी का जलस्तर बढने के कारण डोईवाला/देहरादून की ओर से आ रही सौंग नदी मे बहकर आया है । मौके पर पहुंची SDRF टीम और कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम द्वारा सौंग नदी का जलस्तर बढने के कारण शव को किनारे लाने के लिए काफी परेशानी का सामना करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप शव को किनारे लाया गया। उक्त घटना की विस्तृत जानकारी प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणो को दी गयी। उक्त बरामद शव की शिनाख्त के लिए डोईवाला पुलिस द्वारा मौके से ही व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिसके फलस्वरूप शव की शिनाख्त मृतक राजू निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष के रूप मे हुई और डोईवाला पुलिस द्वारा शव के सम्बन्ध मे किये गये प्रचार-प्रसार के आधार पर मौके पर मृतक के परिजन भाई और बहनोई मौके पर पहुंचे । परिवार-जनो द्वारा बताया गया कि मृतक राजू उपरोक्त सौंग नदी मे ऊपर से बह कर आ रही लकडी निकालने और मछली पकडने के लिए दिनांक 14.08.2023 को घर से सौग नदी केशवपुरी गया था, सम्भव्तः नदी मे बहने से उसकी मुत्यु हुई है और शव बहकर यहाँ धर्मुचक मे आकर फंसा है । अक्सर ही लकडी निकालने के लिए नदी मे जाता था और शराब पीने का भी आदि था। मौके पर स्थानीय लोगो और परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा मूर्तिब कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।