चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 03/11/23 को वादिनी सुनीता निवासी रानीपोखरी ने थाना रानीपोखरी में एक प्रार्थना पत्र बावत वादिनी के पति द्वारा वादिनी के भाई निवासी दुजियावाला, थाना रानीपोखरी, उम्र 39 वर्ष के पेट मे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने के संबंध मे दिया गया।
दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर तत्काल IPC बनाम नरेश पंजीकृत करते हुए अभियुक्त नरेश को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।