गौलापार में हाईकोर्ट को वन विभाग से जल्द जमीन आवंटित हो सकती है, प्रशासन और वन विभाग ने इसकी कवायद की शुरू।

गौलापार में हाईकोर्ट को वन विभाग से जल्द जमीन भी आवंटित हो सकती है। प्रशासन और वन विभाग ने इसकी कवायद भी शुरू कर दी है।

बीते बुधवार को टीम ने हाईकोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन और फ्रीज जोन की ड्रोन के जरिये वीडियोग्राफी भी कराई है। अब यहां नए निर्माण कार्य तोड़ने की कवायद भी की जाएगी।

बीते बुधवार को एसडीएम पारितोष वर्मा के नेतृत्व में राजस्व और वन विभाग की टीम गौलापार पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार टीम ने हाईकोर्ट के लिए प्रस्तावित भूमि के ऊपर ड्रोन उड़ाकर उसका मैप भी बनवाया।

उधर बागजाला और फ्रीज क्षेत्र में भी ड्रोन से वीडियोग्राफी कराई गई। टीम यहां 3 घंटे से अधिक समय तक भी रही। सूत्रों के अनुसार, बागजाला क्षेत्र में नए बन रहे अतिक्रमण को तोड़ा भी जाएगा।

नए निर्माण को देखने के लिए लगातार ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। हालांकि इस संबंध में अधिकारियों ने कुछ भी बताने से अभी मना कर दिया है।