क्लेमनटाउन में एक महिला ने अपने कमरे की छत पर लगे हुक मे चुन्नी से फांसी लगा ली, मौके पर पहुची पुलिस
आज दिनाक 04-03-2024 को नायब सूबेदार एम जगदीश्वर राय 906 फील्ड रेजीमेन्ट द्वारा थाना क्लेमनटाउन आकर सूचना दी कि गुरूमीत कौर पत्नी सतिन्दर सिंह सन्धू निवासी टैंक ऐरिया, क्लेमनटाउन द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है, सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका अपने पति सतिन्दर सिंह सन्धू के साथ आर्मी ऐरिया क्लेमनटाउन में सरकारी आवास में निवास करती थी, जो मूल रूप से बाटला, थाना धारीवाल, जिला गुरूदासपुर पंजाब की रहने वाली थी।
मृतका के पति द्वारा बताया गया कि वह सुबह अपनी ड्यूटी चला गया था, दोपहर जब ड्यूटी से वापस अपने कमरे पर आया तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नही खोलने पर उसके द्वारा जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी अपने कमरे की छत पर लगे हुक की चैन मे चुन्नी से फांसी लगाकर लटकी हुई थी, जिसे वह नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, किन्तु डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतका उपरोक्त के विवाह को करीब 15-16 वर्ष हुए है। मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।