किरायेदार ही निकले लूट की साजिश के सूत्रधार
डोईवाला क्षेत्र में घर मे हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
- घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तो को लूटी गई स्कूटी, ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार
- अभियुक्तो के कब्जे से घटना में लूटी गई शत प्रतिशत सम्पति हुई बरामद
- घर में बुजुर्ग महिला को अकेला देखकर घटना को अंजाम देने घर मे घुसे थे अभियुक्त, बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया था घटना को अंजाम
- बुजुर्ग महिला से उनकी चैन, पर्स तथा घर मे खड़ी स्कूटी लूट कर ले गये थे अभियुक्त
- दोनों अभियुक्त पुताई का करते है काम, सर पर चढ़ा कर्ज उतारने तथा गिरवी रखी बाइक को छुड़ाने के लिए दिया था घटना को अंजाम