अवैध खनन के विरुद्ध रायवाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 02 लोडर अवैध खनन मे सीज
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन/ओवर लोडिंग के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रायवाला के निकट पर्यवेक्षण में रायवाला पुलिस द्वारा रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन ,ओवरलोड के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है
उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 10.08.2023 को सहा0 पुलिस अधीक्षक/थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा अवैध खनन ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही के लिए स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया । गठित टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर हरिपुर कलां क्षेत्र से 02 लोडर को अवैध खनन में सीज़ किया गया।