उत्तराखंड में नवंबर पूरी तरह सूखा, चार दिसंबर तक नहीं बरसेगा आसमान

उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में इस वर्ष भी नवंबर का महीना बिना बारिश के गुजर गया। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ तक सूखी ठंड ने लोगों को खूब परेशान भी किया। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अगले कुछ दिनों में भी बारिश की कोई संभावना ही नहीं है।

आंकड़ों के अनुसार नवंबर में प्रदेशभर में औसतन 5.9 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में ही हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। बाकी सभी जिलों में बारिश का आंकड़ा शून्य ही रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन व मौसम के बदलते पैटर्न के कारण नवंबर सूखा रहा। पिछले 10 वर्षों में इससे पहले 2021 व 2016 में भी नवंबर में बारिश नहीं हुई थी।

तापमान की बात करें तो शुक्रवार को देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 27.6°C दर्ज भी हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7°C रहा। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति देखने को भी मिली।
अगले 4 दिसंबर तक पूरे उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ों में पाला व मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का एहसास भी कराएगा।