उत्तराखंड स्किल मिशन: एआई और साइबर सिक्योरिटी हब बनेगा उत्तराखंड, तीन MoU पर हस्ताक्षर
उत्तराखंड: उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल होंगे एआई और साइबर सुरक्षा जैसे कोर्स, छात्रों को मिलेगा शैक्षणिक क्रेडिट और आधुनिक कौशल प्रशिक्षण
देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य के युवाओं को भविष्य की तकनीकी जरूरतों के अनुरूप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब राज्य के सभी सरकारी व निजी उच्च शिक्षण संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पायथन व जनरेटिव एआई जैसे कोर्स को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल भी किया जाएगा, और इसके लिए शैक्षणिक क्रेडिट भी दिए जाएंगे।
यह घोषणा बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हुई, जब सेतु आयोग ने टाटा ट्रस्ट, नैस्कॉम व वाधवानी फाउंडेशन के साथ तीन अहम समझौते किए।
प्रमुख घोषणाएं और समझौते:
हर जिले में बनेगा एक मॉडल कॉलेज:
राज्य के हर जिले में एक मॉडल कॉलेज को “मेंटोर इंस्टीट्यूट” के रूप में विकसित भी किया जाएगा, जो अन्य संस्थानों को तकनीकी मार्गदर्शन व प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा।
1.5 लाख छात्र होंगे लाभान्वित:
फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफॉर्म के माध्यम से राज्य के लगभग 1.5 लाख छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण भी मिलेगा, जिससे उनका कौशल विकास व रोजगार की संभावना बढ़ेगी।
वाधवानी फाउंडेशन के साथ तीन साल का समझौता:
राज्य के सभी सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में आगामी शैक्षणिक सत्र से एआई आधारित व्यक्तित्व विकास व स्वरोजगार से जुड़े कोर्स भी शुरू किए जाएंगे।
टाटा ट्रस्ट के साथ 10 साल की साझेदारी:
जल प्रबंधन, पोषण, टेलीमेडिसिन व ग्रीन एनर्जी जैसे सामाजिक विकास के क्षेत्रों में मिलकर काम भी किया जाएगा।
नैस्कॉम के साथ समझौता:
राज्य को डिजिटल हब बनाने और छात्रों को उद्योग-प्रासंगिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए नैस्कॉम से सहयोग भी लिया जाएगा।
सीएम धामी बोले – एआई और साइबर सुरक्षा में बनेगा उत्तराखंड हब
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये तीनों समझौते राज्य के युवाओं को 21वीं सदी की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार भी करेंगे। यह कदम उत्तराखंड को एआई, साइबर सिक्योरिटी व सॉफ्ट स्किल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर भी साबित होगा।
उपस्थित गणमान्य लोग:
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राज शेखर जोशी, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, टाटा ट्रस्ट के सीईओ सिद्धार्थ शर्मा, नैस्कॉम स्किल काउंसिल की सीईओ अभिलाषा गौड़ और वाधवानी फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट सुनील दहिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।