
उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण पर आपत्तियों की सुनवाई पूरी, 18 जून को जारी होगी अंतिम सूची
देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची पर बीते (सोमवार) को जिला कलेक्ट्रेट में आपत्तियों की सुनवाई की गई। विभिन्न सीटों को लेकर कुल 393 आपत्तियां भी दर्ज की गई थीं, जिन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने विस्तार से सुनवाई भी की। अब इन सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद आरक्षण का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भी भेज दिया गया है। अंतिम आरक्षण सूची 18 जून को ही जारी की जाएगी।
आरक्षण को लेकर उठीं प्रमुख आपत्तियां
सुनवाई के दौरान कई स्थानीय लोगों ने आरक्षण निर्धारण पर नाराजगी भी जताई।
- खदरी, हरिपुर व भुट्टोवाला सीटों को दोबारा महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने पर लोगों ने विरोध दर्ज कराया।
- जोगीवाला सीट पिछली बार पुरुषों के लिए आरक्षित थी, जिसे इस बार भी पुरुष के लिए ही आरक्षित रखने पर भी सवाल उठे।
- जिला पंचायत सदस्य के रूप में हरिपुर व साहबनगर सीटों को लगातार महिलाओं के लिए आरक्षित रखने को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई गई।
आरक्षण में हो सकते हैं बदलाव
पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक मनीष तिवारी ने बताया कि
सभी दावों-आपत्तियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और अंतिम सूची बुधवार को ही प्रकाशित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, विकासनगर क्षेत्र में आरक्षण सूची में कुछ फेरबदल भी संभव है।
2011 की जनगणना बनी आधार
इस बार ग्राम पंचायतों का नया परिसीमन किया गया है, जिसके चलते देहरादून में 8 नए गांव अस्तित्व में आए हैं। आरक्षण तय करने के लिए 2011 की जनगणना को ही आधार बनाया गया है। इसके अलावा चक्रानुक्रम प्रणाली को समाप्त कर नए सिरे से आरक्षण लागू भी किया गया है।
- अब सभी की निगाहें आगामी बुधवार को जारी होने वाली अंतिम आरक्षण सूची पर ही टिकी हैं, जो पंचायत चुनाव की दिशा भी तय करेगी।