उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने प्रत्याशी चयन की तैयारियां तेज की

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी तैयारियों को गति दे दी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि 24 और 25 दिसंबर को पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।

भट्ट के अनुसार, 24 दिसंबर को कुमाऊं मंडल और 25 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। इन बैठकों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा कर उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद, 26 दिसंबर से प्रत्याशियों की घोषणा शुरू हो जाएगी।

नगर निकाय चुनाव की तिथि 23 जनवरी तय की गई है, जबकि 25 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे। आचार संहिता पहले ही लागू हो चुकी है। भाजपा पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुटी है और अपनी प्रत्याशी सूची जल्दी ही सार्वजनिक करेगी।