उत्तराखंड सरकार आज बजट 2025-26 पर हितधारकों से लेगी सुझाव, वित्त मंत्री प्रेमचंद करेंगे अध्यक्षता

न्यूज़ रिपोर्टर नेटवर्क, देहरादून, 31 जनवरी 2025: उत्तराखंड सरकार आगामी बजट 2025-26 पर आज शुक्रवार को हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम करेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे, जो राजपुर रोड स्थित एक होटल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों के साथ गहन विचार-विमर्श भी करेंगे। इस दौरान, उनके द्वारा बजट से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव लिए जाएंगे, जिन्हें सरकार आगामी बजट में शामिल करने पर भी विचार करेगी।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘जनता का बजट, जनता के द्वारा, जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट हमारा’ स्लोगन के तहत देवभूमि की जनता से सुझाव भी मांगे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने बजट निर्माण प्रक्रिया में जनभागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस परंपरा को शुरू भी किया है, और अब जनता से सुझाव लेने का यह एक अहम कदम भी है।

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि 9 फरवरी 2025 तक जनता से बजट सुझाव मांगे गए हैं, ताकि बजट पूरी तरह से जनभावनाओं के अनुरूप तैयार भी हो सके। इस पहल के जरिए सरकार प्रदेशवासियों की जरूरतों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बजट बनाने की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी भी बनाना चाहती है।