
आतंकी हमले के बाद एक्शन में उत्तराखंड सरकार, सीएम धामी ने दिए अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती भी बढ़ा दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने शासकीय आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक कर प्रदेश में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए।
सीएम ने कहा कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे ऐसे लोगों की पहचान कर कठोर कार्रवाई भी की जाए और उन्हें तत्काल वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो। साथ ही, सत्यापन अभियान को तेज करने व किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर अर्थदंड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
चारधाम यात्रा मार्ग की सुरक्षा होगी सख्त
बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर यात्रा मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर विशेष निर्देश भी जारी किए गए। 30 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ही रहने को कहा गया है।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि यात्रा मार्ग पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो तत्काल हिरासत में भी लिया जाए। इसके साथ ही आमजन को सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाने व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने के लिए टोलफ्री नंबर जारी करने का आदेश भी दिया गया है।
सरकार का यह कदम प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने और चारधाम यात्रा को सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने की दिशा में अहम भी माना जा रहा है।