अहमदाबाद विमान हादसे पर उत्तराखंड भाजपा ने जताया शोक, सभी कार्यक्रम स्थगित

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा ने श्रद्धांजलि देकर बंद किए सभी आयोजन

देहरादून। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर उत्तराखंड भाजपा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पार्टी ने हादसे के शोक में प्रदेशभर में चल रहे सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित भी कर दिया है। यह निर्णय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्पष्ट निर्देश के बाद ही लिया गया।

प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, उन्हें अब रोक दिया गया है।

“जो कार्यक्रम इस दौरान संचालित हो रहे थे, उन्हें हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त किया गया है।

इन्फ्लूएंसर मीट समेत सभी कार्यक्रम रद्द

चौहान ने आगे जानकारी दी कि शुक्रवार को जिला मुख्यालयों में प्रस्तावित इन्फ्लूएंसर मीट व अन्य संगठात्मक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं।
भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि

“अब सभी कार्यक्रम केंद्रीय नेतृत्व के अगले आदेश तक स्थगित ही रहेंगे।”

श्रद्धांजलि और संवेदना

उत्तराखंड भाजपा ने विमान हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। पार्टी का कहना है कि

“इस दुखद घड़ी में भाजपा पूरी तरह पीड़ितों के साथ खड़ी है।”

गौरतलब है कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें कई यात्रियों की मौत की पुष्टि भी हुई है। हादसे को लेकर देशभर में शोक की लहर भी है।