Uttarakhand BJP : दिवाली तक चमक सकती है भाजपाइयों की किस्मत, मुख्यमंत्री धामी दायित्वों की एक और सूची पर लगाएंगे मुहर

बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए नवरात्र के बाद अब दिवाली दायित्वों की सौगात लेकर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसके संकेत दिए हैं। इसके मुताबिक, दिवाली तक कई भाजपाइयों की किस्मत भी चमक सकती है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही दायित्वों की एक और सूची पर मुहर लगाएंगे । बीते रविवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान दायित्व बांटे जाने के संबंध में कहा, सीएम ने नवरात्र तक दायित्व देने की बात कही थी। दायित्वों की पहली सूची जारी भी हो चुकी है। सीएम धामी ने कहा, पहले चरण में दायित्वों की चार सूची जारी होंगे। तीन और सूची अभी जारी होनी हैं।

पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दायित्वों की पहली सूची जारी होने के बाद संगठन और सरकार पर पार्टी नेताओं का जबर्दस्त दबाव बना हुवा है। कई नेता और वरिष्ठ कार्यकर्ता केंद्रीय नेताओं से लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष को भी लगातार सिफारिशें प्राप्त हो रही हैं।

धामी सरकार आने वाले दिनों में 30 से अधिक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दायित्व की सौगात भी दे सकती है । कहा जा रहा कि इसके लिए संगठन और सरकार के बीच चर्चा भी हो चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी संकेत दिए कि पहले चरण के लिए तैयार चारों सूचियों को लेकर सीएम के साथ बातचीत हो चुकी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संकेत दिए कि दायित्व की सौगात पार्टी वरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्व विधायकों को भी दी जा सकती है। जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के हिसाब से दायित्वों का आवंटन भी होगा । पार्टी युवा, महिला, एसी,  एसटी, ओबीसी वर्ग से जुड़े नेताओं को दायित्वों में भी प्राथमिकता देगी।