गढ़वाल विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल बैठक से छात्र संघ को बाहर रखने पर बवाल, प्रदर्शन के दौरान आगजनी

गढ़वाल विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल (विद्या परिषद) की बैठक में छात्र संघ प्रतिनिधियों को शामिल न किए जाने के विरोध में मंगलवार को परिसर में तनावपूर्ण माहौल भी देखने को मिला। छात्र संघ अध्यक्ष महिपाल बिष्ट के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति कार्यालय गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शन के दौरान माहौल तब बिगड़ गया जब एक छात्र ने पेट्रोल हवा में उछालकर उसमें आग ही लगा दी, जिससे नीचे गिरे पेट्रोल में भी आग लग गई। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत स्थिति को भी संभाल लिया, जिससे बड़ा हादसा भी टल गया।

छात्र नेताओं का आरोप है कि बीते वर्षों में विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल बैठकों में छात्र संघ अध्यक्ष व महासचिव को शामिल किया जाता था, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने मीटिंग से एक दिन पहले केवल औपचारिक बैठक कराकर मंगलवार को मुख्य बैठक में छात्रों को ही नहीं बुलाया।

इस फैसले से नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व मांग की कि छात्र प्रतिनिधियों को परिषद की बैठकों में पूर्व की तरह शामिल भी किया जाए। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।