
UP: पति की घिनौनी हरकतें, नशे की गोलियां खिलाकर सोते समय…; थाने पहुंची पत्नी ने सुनाई आपबीती
आगरा में महिला ने पति और ससुराल वालों पर शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
आगरा के महिला थाने में एक महिला ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति उसे नशीली गोलियां खिलाकर शारीरिक शोषण करता था व विरोध करने पर मारपीट भी करता था।
2019 में हुई थी शादी
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नवंबर माह, वर्ष 2019 में राजस्थान के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ा। कई बार मायके जाने के बाद भी वह बार-बार पति के पास ही भेज दी जाती थी। महिला के मुताबिक, पति का कहना था कि “मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा।”
14 फरवरी को हुई मारपीट
महिला ने आरोप लगाया कि 14 फरवरी को पति व ससुराल वालों ने उसे कमरे में बंद कर लाठी, डंडे और लोहे की सरिया से बुरी तरह से पीटा। पीड़िता ने कहा कि वह चीखती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की और उसे फिर से कमरे में ही बंद कर दिया।
घरे से भागी महिला
पीड़िता ने बताया कि वह मौके का फायदा उठाकर अपनी बेटी के साथ घर से भाग भी निकली। ससुराल वाले उसकी तलाश करते रहे, लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आई। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों ने उसे थाने जाने से रोकने की भी कोशिश भी की, लेकिन महिला चुपके से थाने पहुंच गई और अपनी आपबीती पुलिस को भी सुनाई।
पुलिस ने लिया मामला दर्ज
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।